अडानी मामले पर संसद से सड़क तक विपक्ष का हंगामा, अब केंद्र सरकार ने दिया ये बयान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट जारी है. इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का अडानी समूह से कोई भी लेना देना नहीं है.
दरअसल, संसद का बजट सत्र चल रहा है. लेकिन सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. विपक्षी सांसद संसद में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बाद शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा का दोपहर का सत्र फिर से शुरू होने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांग जारी रखी, वहीं, सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने और सदन के कामकाज को चलने देने का आग्रह किया.
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि संसद सोमवार तक के लिए स्थगित हो गई है, क्योंकि विपक्ष PM मोदी से जुड़े अडानी मुद्दे पर जांच संसदीय पैनल (JPC) की मांग कर रहा है. क्योंकि इस मामले में करोड़ों भारतीयों की बचत खतरे में है. लेकिन सरकार कह रही है कि सांसद जनता के पैसे की बर्बादी कर रहे हैं. इस महाघोटाले से पिछले कुछ दिनों में लोगों के करोड़ों रुपए डूबे, उसका क्या