हम पतन की कगार पर…’, पाकिस्तान में तेल की किल्लत, कंपनियों ने PM शहबाज को चेताया
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेजे गए पत्र में तेल कंपनियों ने कहा कि बस कुछ ही दिनों में देश की ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से ढह जाएगी. कंपनियों का कहना है कि पाकिस्तान के पास डॉलर नहीं बचे हैं, इसलिए रुपये की कीमत लगातार गिर रही है, जिसकी वजह से उद्योग पर संकट पैदा हो गया है.
पाकिस्तान के आर्थिक हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. अब देश की तेल कंपनियों ने चेतावनी दी है कि ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से बिखरने की कगार पर पहुंच गई है. कंपनियों का कहना है कि पाकिस्तान के पास डॉलर नहीं बचे हैं, इसलिए रुपये की कीमत लगातार गिर रही है, जिसकी वजह से उद्योग पर संकट पैदा हो गया है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेजे गए पत्र में तेल कंपनियों ने कहा कि बस कुछ ही दिनों में देश की ऑयल इंडस्ट्री पूरी तरह से ढह जाएगी. बता दें कि शहबाज शरीफ अंतरराष्ट्री मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाली मदद का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान को IMF से फिलहाल मदद मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.
ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान इतने बड़े तेल संकट से गुजर रहा है. पेट्रोल कंपनियों पर ताला लगने का मतलब होगा कि पाकिस्तान की बची-खुची अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से ढह जाना.