डुप्लीकेट अश्विन’ के आगे ही ढेर हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को बार-बार किया बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज से पहले स्पिन खेलने की प्रैक्टिस में जुटी है. महेश पिथिया की मदद से वह रविचंद्रन अश्विन को समझने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके लिए यह आसान नहीं हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए तैयारी में जुटी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार टेस्ट मैच के लिए आमने-सामने होंगी, इसके लिए बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना कैंप लगाकर बैठी है. टीम इंडिया के स्पिनर्स का सामना करने के लिए कंगारू बल्लेबाज विशेष तैयारी कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं महेश पिथिया ने, जो हू-ब-हू रविचंद्रन अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं. और टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े हैं. महेश पिथिया ने बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को बॉलिंग करवाई, इनमें से स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, नेट्स में महेश पिथिया ने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया. कई बार स्टीव स्मिथ बोल्ड हुए तो कुछ बार वह स्टम्प होते दिखे. इतना ही नहीं कई बार वह महेश पिथिया को पढ़ने में असफल रहे और सही से शॉट भी नहीं खेल पाए.