जल्द ही सेना के रिटायर्ड कर्मियों के लिए भी शुरू होगा टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेवा अस्पतालों में वयोवृद्धों और सशस्त्र बलों के कर्मियों के आश्रितों के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है. सशस्त्र बलों की चिकित्सा सुविधाओं के पंजीकरण के पूरा होने के बाद कोविन प्लेटफॉर्म पर ये प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है. सेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई. बता दें देश में कोविड-19 टीकाकरण का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें देश के स्वास्थ्यकर्मियों और प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों का टीकाकरण शुरू किया गया था. वहीं इसका दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है. इसमें देश के 60 साल के ऊपर के लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

बता दें देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पांच मार्च को लगभग 15 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका दिया गया, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक संख्या में लगाया गया टीका है. इसके साथ ही अब तक देश भर में 1.94 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है. देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई. अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ.

टीके की दूसरी खुराक 13 फरवरी से देना प्रारंभ किया गया जिसमें उन लोगों को टीका दिया गया जिन्होंने पहली खुराक 28 दिन पहले ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]