बहन के ससुरालजनों ने पिता-पुत्र को पीटा
धौलपुर शुक्रवार को मनिया थाना क्षेत्र के बाल गोविंद का पुरा में बहन के ससुराली जनों ने पिता पुत्र के साथ मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है घायल सुनील पुत्र चोब सिंह कुशवाह निवासी विचोला ने बताया कि उसकी बहन पूनम की शादी 1 वर्ष पहले बाल गोविंद का पुरा के तिलक सिंह से हुई थी तब से ही वह मेरी बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट करते थे शुक्रवार को हमारे घर पूनम के ससुराली जनों का फोन आया कि हमने तुम्हारी बहन को मार दिया है इसको आकर ले जाओ इस पर मेरे पिता चोब सिंह पुत्र रामस्वरूप और मेरा भाई मेरी बहन के ससुराल गए तब उन लोगों ने दोनों के साथ मारपीट की इस पर मैं और मेरे गांव के कुछ लोग बाल गोविंद का पुरा गए तो उन लोगों ने मेरे साथ भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया दोनों घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है