भारत में अमेरिकी वीजा के लिए बैकलॉग को कम करने के प्रयासों के बावजूद एप्वाइंटमेंट का वेटिंग पीरियड अभी 500 दिनों से अधिक है।
भारत में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को कहा कि जो भारतीय विदेश यात्रा कर रहे हैं, वे वहीं पर अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में वीजा एप्वाइंटमेंट ले कर सकते हैं। जैसे कोई भारतीय अभी थाईलैंड में है तो वह वहां के अमेरिकी दूतावास से अमेरिका के B1 और B2 वीजा (यात्रा और कारोबार) के लिए एप्वाइंटमेंट ले सकता है।
इन एप्लीकेंट्स को इंटरव्यू में मिलेगी छूट
वीजा प्रोसेस में देरी को कम करने के लिए अमेरिका ने हाल ही में नई पहल शुरू की। इसमें पहली बार वीजा के लिए आवेदन करने वालों के लिए खास इंटरव्यू तय करना और कांसुलर स्टाफ की संख्या बढ़ाना शामिल है। दिल्ली में अमेरिकी दूतावास और मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने भी 21 जनवरी को स्पेशल सटरडे इंटरव्यू डेज रखा गया था। अमेरिकी विदेश विभाग ने पहले से अमेरिकी वीजा ले चुके एप्लीकेंट्स के लिए इंटरव्यू में छूट प्रोसेस भी लागू की है।