तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

HIGHLIGHTS
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। जहां ब्रेंट क्रूड 80.20 प्रति बैरल पर है, वहीं डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 73.59 प्रति बैरल चल रही है। इस बीच भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल- डीजल (Petrol- Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार, आज (06 फरवरी 2023, सोमवार) किसी भी तरह का कोई बदलाव वाहन ईंधन के दाम में देखने को नहीं मिला।

आपको बता दें कि, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच बीते करीब 8 माह से देश में तेल की रेट पर कोई असर दिखाई नहीं दिया है। आखिरी बार मई 2022 में आमजनता को महंगाई से राहत देने केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी को कम किया था। जिसके बाद पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया था। फिलहाल, जानते हैं आज के दाम…

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
डियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए प्रति लीटर है, तो एक लीटर डीजल 94.27 रुपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे जबकि यहां डीजल 92.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.63 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]