रोडवेज बस में युवती से छेड़छाड़:पीड़िता ने कंडक्टर पर लगाए आरोप, पुलिस जांच में जुटी
अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में रोडवेज बस के कंडक्टर द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित युवती ने थाने में कंडक्टर और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मांगलियावास थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मांगलियावास थाने में 30 साल की युवती ने शिकायत दर्ज करवाई की 7 फरवरी 2023 को वह और उसकी बच्ची रोडवेज बस में बैठकर अजमेर जा रहे थे। बस में चढ़ते ही कंडक्टर द्वारा उसके साथ गाली गलौज और बदतमीजी की गई। पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि कंडक्टर के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए। जब उसने अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी तो कंडक्टर द्वारा उसका फोन तोड़ दिया गया और अजमेर पहुंचने तक उसके साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब रोडवेज बस अजमेर के जीसीए कॉलेज के वहां पहुंची तो उसने अपनी बहन को घटना की जानकारी बताई। उसके बाद कंडक्टर और ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत मांगलियावास थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।