तुर्की में भूकंप का शार्ली हेब्दो ने उड़ाया मजाक! भड़के लोग बोले- इस्लाम से नफरत का सबूत
फ्रांस की व्यंग पत्रिका शार्ली हेब्दो ने तुर्की के भूकंप को लेकर एक कार्टून बनाया है जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पत्रिका का कार्टून असंवेदनशील है और यह इस्लामोफोबिया से ग्रस्त है. तुर्की के जाने-माने लोग कार्टून को लेकर पत्रिका पर निशाना साध रहे हैं.
तुर्की और सीरिया में इस हफ्ते आए विनाशकारी भूकंप की तस्वीरें और वीडियो देख दुनिया भर के लोगों की आंखें नम हो गई हैं. लेकिन इस विनाश पर फ्रांस की व्यंग पत्रिका शार्ली हेब्दो ने एक ऐसा कार्टून छापा है जिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि पत्रिका ने एक प्राकृतिक आपदा में मरे लोगों का मजाक बना दिया है. कई जाने-माने पत्रकार और बुद्धिजीवी शार्ली हेब्दो के कार्टून को असंवेदनशील बताते हुए पत्रिका पर इस्लामोफोबिया से ग्रस्त होने का आरोप लगा रहे हैं.
शार्ली हेब्दो मे तुर्की में भूकंप के ठीक बाद ‘ड्राइंग ऑफ द डे’ शीर्षक से एक कार्टून प्रकाशित किया. कार्टून में ढह गई इमारतों और मलबे के ढेर पर लिखा गया, ‘तुर्की में भूकंप.’ कार्टून के नीचे लिखा गया, ‘अब टैंक भेजने की कोई जरूरत नहीं.’ इस कार्टून में अलगाववादी कुर्दों वाले इलाकों में तुर्की सेना के टैंक भेजने और मोर्टार शेल से तबाही को लेकर तंज कसा गया है. तुर्की कुर्दों को अलगाववादी के रूप में बड़ा खतरा मानता है. कुर्द बहुल यही इलाका भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.