अडानी ग्रुप से जुड़ी 3 बड़ी खबरें, तय कर सकती हैं शेयरों की उछाल और गिरावट
अडानी ग्रुप से जुड़ी 3 बड़ी खबरें, तय कर सकती हैं शेयरों की उछाल और गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. अगले सप्ताह अडानी ग्रुप के शेयरों का हाल कैसा रहेगा, इसमें ये तीन खबरें अहम साबित हो सकती हैं. मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज के नतीजे आने वाले हैं.
सोमवार की सुबह जब शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होगा, तो एक बार फिर से निवेशकों की नजरें अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की चाल पर टिकी रहेंगी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर ऐसे टूटे कि कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग आधा हो गया. हालांकि, शुक्रवार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में हल्की सुधार देखने को मिली, लेकिन अभी कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें लगातार लोअर सर्किट लग रहे हैं. अडानी ग्रुप को लेकर तीन खबरों का असर इस सप्ताह कंपनियों के शेयरों की चाल पर इस नजर आ सकता है.
शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) ने अडानी ग्रुप को राहत भरी खबर दी. ने अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स को एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया. फरवरी की शुरुआत में ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को मॉनिटरिंग में रखा था. अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के अलावा अडानी एंटरप्राइजेज को ने सर्विलांस में रखा था. शॉर्ट टर्म फ्रेमवर्क वाले स्टॉक में ट्रेडिंग के समय इन्वेस्टर्स को इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए भी अपफ्रंट मार्जिन का भुगतान करना पड़ता है.