नवरात्र से पहले जैतसर में शर्मसार करने वाली घटना:मेले जाने के बहाने बुला अश्लील हरकतें की, वीडियाे बना एक के बाद एक 4 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 6 पर केस

श्री गंगानगर राजस्थान से रचना शर्मा की रिपोर्ट

नवरात्र से पहले जैतसर में शर्मसार करने वाली घटना:मेले जाने के बहाने बुला अश्लील हरकतें की, वीडियाे बना एक के बाद एक 4 ने किया सामूहिक दुष्कर्म, 6 पर केस

श्रीगंगानगर2 घंटे पहले

 

नवरात्र स्थापना से एक दिन पहले क्षेत्र में शर्मसार करने वाली वारदात हुई। 19 साल की युवती के साथ युवकाें ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में पुलिस ने एक काॅलेज सहपाठी सहित छह युवकाें काे नामजद किया है। मामले में पुलिस ने एक युवक काे राउंडअप कर लिया जबकि अन्य की तलाश में देर रात तक छापेमारी जारी थी। जानकारी मिलने पर एसपी परिस देशमुख, एएसपी जयसिंह तंवर व सीओ किशनलाल बिजारणियां भी माैके पर पहुंचे। पीड़िता की रिपाेर्ट पर पुलिस थाना में गांव 10 सरकारी के छिंदा सिंह व गोल्डी, मघेवाली ढाणी निवासी कुलदीप मेघवाल, विनोद नायक, दीपू नायक व आकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


हैवानियत देखिए.. . अश्लील हरकताें व दुष्कर्म का भी वीडियो बनाया, एक आरोपी युवती का सहपाठी

थाना प्रभारी सीआई विक्रम चौहान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने दी रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को गांव 10 सरकारी के छिंदा सिंह व गोल्डी ने फोन कर उसे गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ मेले में जाने के बहाने से बुलाया। इस पर युवती घर से बताई हुई जगह पर पहुंच गई। FIR के अनुसार गाेल्डी गांव 2 एलसी हैड पर युवती काे छोड़कर 7 एलसी की ओर चला गया। वहीं, छिंदा उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इसी दौरान वहां गांव मघेवाली ढाणी निवासी कुलदीप मेघवाल व विनोद नायक आ गए। कुलदीप पीड़िता के साथ एक काॅलेज में पढ़ता है। कुलदीप व विनाेद ने छिंदा द्वारा युवती के साथ अश्लील हरकतें करने की वीडियाे बना ली। दाेनाें ने वीडियाे वायरल करने की धमकी देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।

इस बीच 5वें आरोपी मघेवाली ढाणी निवासी दीपू नायक भी वहां आ गया। दीपू ने धमकी दी कि उसने कुलदीप मेघवाल व विनाेद की हरकत की अश्लील वीडियाे बना ली है। यह धमकी देते हुए दीपू ने भी दुष्कर्म किया। इस बीच छठे आरोपी मघेवाली ढाणी निवासी आकाश घटना स्थल पर पहुंच गया था। कुलदीप व आकाश ने युवती को बाइक पर उसी जगह छाेड़ दिया जहां पहले मिली थी। रास्ते में कुलदीप उतर गया। जबकि आकाश ने युवती काे धमकी देते हुए माेबाइल नंबर ले लिया। उसने कहा कि जब वह बुलाए आ जाए वरना इस घटना की जानकारी लाेगाें काे दे देगा। बाद में बेटी से पूरी वारदात की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी।

वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लिक करें

सूचना मिलते ही जैतसर पुलिस थाना सीआई विक्रम चौहान मौके पर पहुंचे। सीआई से सूचना मिलने के बाद एसपी परिस देशमुख, एडिशनल एसपी जयसिंह तंवर व सीओ किशनलाल बिजारणियां भी दलबल सहित माैके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने एक आरोपी को राउंडअप कर लिया है। पुलिस आईजीएनपी सूरतगढ़ शाखा के आसपास के क्षेत्र में आराेपियाें की तलाश में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]