सामने आया ईंटें चुराने का अजीबोगरीब मामला बड़ा खुलासा….

श्री गंगानगर राजस्थान से रचना शर्मा की रिपोर्ट

सादुलशहर के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले  व्यापारी कुलवंत वर्मा के श्री गंगानगर में रिद्धि सिद्धि विहार 2 के सामने निर्माणाधीन मकान से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा ईंटें चोरी होने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुताबक कुलवंत वर्मा रिद्धि सिद्धि विहार 2 के सामने अपने प्लॉट में दुकान बनाने के लिए ईंटें व बाकी सामग्री डलवा रखी थी रात 11 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 3/4 लोग आते हैं ईंटें ट्रॉली में डालने लगते हैं, तभी रिद्धि सिद्धि के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को शक होने पर उनसे ईंटें कहां लेजाने के बारे मे पूछा तो उन्हे मकान मालिक से पूछ कर ले जा रहे हैं बताया, लेकिन गार्ड ने सुझबुझ से काम लेते हुए प्लॉट मालिक कुलवंत को फोन करके जानकारी दी तो कुलवंत वर्मा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी तभी घटना स्थल पर पुलिस पहुंची तो चोर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने ले गए। 

कुलवंत वर्मा द्वारा सुबह 10 बजे सिर्फ सच टीवी न्यूज चैनल को फोन द्वारा सूचना दी । सिर्फ सच टीवी की टीम मौके पर पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली। 

श्री वर्मा ने बताया उनकी 10000 ईंटें चोरी हो चुकी है मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने बताया इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में लगातार हो रही है इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ बताया जा रहा है। उसी समय वहां ट्रैकर ट्रॉली का मालिक भी वहां पहुंच गया उनसे पता चला यह ट्रैक्टर ट्रॉली किसी ईंट भट्ठे मालिक की हैं जो सादुलशहर श्री गंगानगर मार्ग पर स्थित है व चोर भी उसी भट्टे पे करने वाले लोग थे। 

थानाधिकारी से हमारी टीम ने मुलाकात की तो उन्होंने बताया जांच कर रहे हैं हमने ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त की जल्द ही पता चलेगा मामले का। 

गौर करने वाली बात यह है की क्षेत्र में लंबे समय से ऐसी घटनाएं हो रही लेकिन आजतक कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण कोई कारवाई नही हो सकी लेकिन अभी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त होने के कारण मामले का खुलासा होने की संभावना है। 

वहीं अपना नाम न छापने की शर्त पर एक पर्सन ने बताया ये जिले में बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है ये ईंट भट्ठे से संबंधित ही लोग हैं जो रात के समय लोगो के यहां से ईंटें उठाते हैं व भट्ठे पर जाकर बाकी ईंटों के साथ रख दी जाती है जिससे पहचान होना मुश्किल होता है आज तक इसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी है लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया है इन्होंने यह भी बताया की इस मामले में बड़े बड़े रसूख वाले लोगों के शामिल होने का अंदेशा जताया । 

उपस्थित लोगों ने तो यहां तक कह दिया की इस मामले को भी दबा दिया जायेगा। 

सिर्फ सच टीवी करेगा इस मामले का खुलासा पूरी खबर वीडियो के माध्यम से दिखाई जाएगी इसकी पूरी खबर देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें इस लिंक पर क्लिक कीजिए https://youtu.be/ZRblYUswP_o 

अगर इस तरह की कोई और वारदात कहीं भी हुई हो तो आप हमें बताएं हम बनेंगे आपकी आवाज

 

जल्द ही होगा बड़ा खुलासा बने रहें सच टीवी के साथ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]