आंगनवाड़ी केंद्रों से गायब कार्यकत्रियों के रोके गए मानदेय

 

“शिर्फ सच टीवी जनपद जालौन”

उरई जालौन- जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद द्वारा ग्राम कमसेरा, खकसीस, हिड़ोखरा एवं तीतरा खलीलपुर विकास खण्ड नदीगांव के 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों व बाल विकास परियोजना कार्यालय कोंच का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर अनुपस्थित 02 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं 02 आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय रोका गया तथा बिना किसी सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित क्षेत्रीय मुख्य सेविका ऊषा देवी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया
निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर विभागीय ड्रेस में उपस्थित होकर नियमानुसार केन्द्र का संचालन करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिया जाये
पोषण ट्रैकर पर समस्त फीडिंग प्रतिमाह ससमय पूर्ण करायी जाये
केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति कम होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि 03 से 06 वर्ष आयु के पंजीकृत सभी बच्चों को प्रतिदिन केन्द्र पर उपस्थित होने हेतु आवश्यक गतिविधियां आयोजित करायी जाये। भविष्य में यदि केन्द्र पर बच्चों की संख्या उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी
इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी नदीगांव को सचेत किया गया कि समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का शासन निदेशालय द्वारा निर्गत गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार संचालन करायें तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बिना विभागीय ड्रेस के आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित न मिले तथा किसी भी दशा में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द नहीं रहें लगातार केन्द्र पर अनुपस्थित रह रही कार्यकत्री की सेवा समाप्ति हेतु कार्यवाही अमल में लायें।

 

वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]