राजस्थान डिजिटल मीडिया पत्रकार संघ की कार्यकारिणी का हुआ गठन

 

श्री गंगानगर/महमूद खान

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास पंचायती धर्मशाला में प्रातः 11:00 बजे राजस्थान डिजिटल मीडिया पत्रकार संघ द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया | मीटिंग में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गई | मीटिंग में सबसे पहले राजस्थान डिजिटल मीडिया पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद के लिए सभी से नामो का सुझाव मांगा गया जिसमे सादुलशहर निवासी श्री गुरदयाल सोनी गुलशन (हाल निवास दावड़ा कॉलोनी श्रीगंगानगर) के नाम पर सभी ने सहमति जताई। इसके अलावा संयोजक चंद्रशेखर वर्मा, सचिव भंवर बॉयत, कोषाध्यक्ष साहब राम गेदर तथा मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह को बनाया गया| राजस्थान डिजिटल मीडिया पत्रकार संघ की कार्यकारिणी के अनुसार संघ के अध्यक्ष गुरदयाल सोनी ने आगामी सम्मान समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की जो 30 अप्रैल को सम्मान समारोह श्री गंगानगर में किया जाएगा | इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न शहरों से डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा ताकि वे अच्छे से समाज हित व देश हित में कार्य कर सके। अपने विचारों में श्री गुरदयाल सोनी ने बताया हमारे संघ का मुख्य ध्येय होगा मीडिया की छवि में सुधार लाते हुए डिजिटल मीडिया के पत्रकारो को मुख्य धारा से जोड़ते हुए सरकार से डिजिटल/सोशल के लोगों को पत्रकार की श्रेणी में रखा जाए व प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्मियों की तरह इनको भी समान अधिकार दिए जाएं ।

श्री सोनी ने आगे बताया कि हमारे इस संघ से जुड़े सभी लोगों के हितों की पूर्ण रक्षा करना हमारा पहला पर्यास होगा। किसी भी तरह की मुश्किल आने पर डिजिटल/सोशल मीडिया से जुड़े सभी लोगों के साथ हमारी पूरी टीम खड़ी होगी। इस मौके पर महमूद खान,पूनम सोनी, ममता वर्मा, विनोद, राकेश खींची तथा सोहन लाल नायक सहित कई सदस्य उपस्थित रहे |

 

अबतक की सुर्खियां वीडियो न्यूज में देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]