सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत जिसमे महिला मोर्चा ने प्रत्येक मंडल में सह भोज का कार्यक्रम किया गया है

[contact-form-7 404 "Not Found"]

सहारनपुर उत्तर प्रदेश से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट

सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत जिसमे महिला मोर्चा ने प्रत्येक मंडल में सह भोज का कार्यक्रम किया गया है  मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री रमा गुप्ता ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के रूप में मना रही है जिसमे हमे सभी बहनों के सह भोज किया एकता का प्रतीक हम बहने संदेश देंगे माननीय प्रधान मंत्री जी ने हम सब बहनों को आज इतना मान सम्मान दिया हे किसी अन्य सरकार ने नही दिया महानगर अध्यक्ष आरती शर्मा जी ने बताया हर मंडल में बहनों का प्रति भोज कार्यक्रम रहा जिसमे आंगनवाड़ी बहने सामाजिक कार्यकर्ता पहने आशा बहने और जो समूह चला रही है बहने डॉक्टर वकील अन्य जो बहने हमारी समाज के हित में कार्य कर रही हैं उन सभी के साथ भोज किया गया आगामी कार्यक्रमों में हर मंडल में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें महिला मोर्चा की एक अहम भूमिका रहेगी इस दौरान प्रदेश मंत्री नितिन शर्मा जी क्षेत्रीय मंत्री इस कार्यक्रम की संयोजिका विद्या वर्मा जी महानगर मंत्री जी राणा जी प्रवीण चौधरी जी सारिका गुप्ता जी कंचन धवन कोमल चौधरी दुर्गा सागर जी महामंत्री सारिका गुप्ता जी मंत्री प्रवीण चौधरी जी निकिता मनुजा जी इस कार्यक्रम की संयोजिका बहन विजय वर्मा जी सीमा कात्यानी जी दुर्गा सागर जी आशा सभ्रवाल जी मंजू त्यागी जी बबली देवी जी नम्रता रस्तोगी जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]