गन्ने से भरी ट्रैक्टर -ट्राली ने ईरिक्शा मारी टक्कर।
पीलीभीत उत्तर प्रदेश
धर्मेंद्र कुमार (ब्यूरो चीफ) पीलीभीत :- जनपद पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में गन्ने से भरे ट्रैक्टर ने ईरिक्शा को मारी टक्कर ईरिक्शा में बैठी आधा दर्जन सवारियां हुई गंभीर घायल घायलों में महिला,बच्चे आदमी भी शामिल ई रिक्शा के उड़े परखच्चे,आनन फानन में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,हाइवे पर घंटो तड़पते रहे घायल हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार
थाना गजरौला इलाके के पिपरिया भजा के पास का मामला । ब्यूरो रिपोर्ट