धोखाधड़ी करने वाले 2 वांछित जालसाज गिरफ़्तार, 1,10,000 रुपए बरामद
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
गाज़ियाबाद। थाना निवाड़ी पुलिस ने दो ऐसे जालसाज वांछित आरोपियों को गिरफ़्तार किया हैं। जिन्होंने, धोखाधड़ी से राजस्थान के जयपुर से ट्रक में भरे भूसे को मंगवाकर एक भट्टे पर उतरवा दिया। जिसके उपरांत राजस्थान के जयपुर कोटपुतली निवासी प्रसादी लाल सैनी ने थाना निवाड़ी पुलिस को इस धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया कि उमरदीन नामक व्यक्ति व आदि ने फोन पर धोखाधड़ी से उनसे भूसा मंगवाकर एक भट्टे पर उतार दिया। इसी के मद्देनज़र मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीमें गठित की गई थी और फिर आज पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते धोखाधड़ी करने वाले वांछित आरोपी उमरदीन पुत्र गुलाम रसूल और मुरसलीन पुत्र रईस निवासी थाना फुगाना मुजफ्फरनगर को गिरफ़्तार कर लिया हैं।
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी जालसाज किस्म के व्यक्ति हैं, जिन्होंने धोखाधड़ी करके राजस्थान के जयपुर से एक भूसे का ट्रक मंगाया था। जिसकी, जानकारी पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर वांछित आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर इनको जेल भेज दिया हैं।