उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का 50 वां स्थापना दिवस मनाया गया
शिर्फ सच टीवी जालौन
जालौन- उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, जनपद – जालौन द्वारा संघ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संघ के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अयोध्या प्रसाद अवस्थी द्वारा संघ की स्थापना से लेकर आज तक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई जिसमें वेतन वितरण अधिनियम 1978 एवं अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा शर्तें जैसे आदेश महत्वपूर्ण हैं। स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद अवस्थी जी द्वारा धरना प्रदर्शन के माध्यम से अध्यापकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय कराए गए ।उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की स्थापना 13 अप्रैल सन 1973 में की गई थी। आज इस संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं ।इसीलिए 13 अप्रैल को स्थापना दिवस मनाया जाता है ।संघ के प्रयास से समय-समय पर हजारों की संख्या में विद्यालय अनुदानित कराए गए। बैठक में श्री वीरेंद्र कुमार सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा अध्यक्षता की गई ।मुख्य अतिथि के रुप में श्री आशाराम पाल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंण्डल अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे ।सभा के जिलाध्यक्ष श्री विद्या राम विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह ,पूर्व अध्यक्ष पूरन सिंह निरंजन, एल0 आर0 अटल0, सतीश शर्मा मइयादीन जी ,ओम प्रकाश तिवारी उर्फ ओ0पी0 तिवारी ,झांसी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुनंन्दन जी ,रेखा निरंन्जन , कमल कुमारी ,यादव जी, राजकुमार जी, मेहेरवान सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष जी , मनमोहन सिंह जी आदि पचास से अधिक शिक्षक उपस्थित रहे ।सभा का संचालन बृजेंन्द्र कुमार पाठक महामंत्री ने किया ।
७