भाकियू तोमर के प्रदेश महासचिव आरिक मलिक ने छात्रों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
*गर्ल्स मदरसा मौहम्मदिया का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित*
[contact-form-7 404 "Not Found"]सहारनपुर। आज दिनांक 15-4-2023 को मदरसा मौहम्मदिया मोहल्ला पठानवाला सडक दुधली मे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव श्री आरिक मलिक द्वारा बच्चो को
परिक्षा परिणाम वितरित किया गया व प्रथम व द्वितीय आने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
जिसमे मौ० अहमद पुत्र श्री नौशाद अहमद 78.5%,
हामिया पुत्री मौ० मुर्सलीन अहमद 86.5%,
सालिम पुत्र मौ०राशिद 86.06%,
आफरीन पुत्री मौ० मुकीम 89.15%,
अब्दुल आहाद पुत्र मौ० मुकीम 90.25%,
आयशा पुत्री इन्तेजाम अली 94.5% ने सबसे ज्यादा अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव श्री आरिफ मलिक ने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और शिक्षा के महत्व की बाते बताई और सभी बच्चो को पास होने पर बहुत सारी शुभकामनाएँ दी।
मदरसा मोहम्मदिया के प्रधानाचार्य डा० नौशाद अहमद व समस्त शिक्षको ने बच्चो के अन्दर मेहनत लगन, ईमानदारी और कठोर परिश्रम सत्यनिष्ठता और पढ़ाई को टाईम टेबल बनाकर पढने के लिए प्रेरित किया उनके अच्छे भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव श्री० आरिफ मलिक ने पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डा. नौशाद अहमद, शिक्षका श्रीमति कविता सैनी, श्रीमति शिवानी कश्यप, कु० आयशा प्रवीन, कु० रुपाली तथा इन्तेजाम अली, मौ० मुकीम, मौ. राशिद, मौ० मुर्सलीन, मौ० आबिद आदि मौजूद रहे।