दलबल के साथ सपा प्रत्याशी नूर मलिक ने किया नामांकन – देहात विधायक आशु मलिक के भाई हैं नूर मलिक…
सहारनपुर उत्तर प्रदेश से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नूर मलिक ने दल बल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सहारनपुर महापौर प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया – सपा प्रत्याशी देहात विधायक एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी आशु मलिक के छोटे भाई हैं नूर मलिक – नूर मलिक का पर्चा भराने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद जी विधायक उमर अली खान, एमएलसी शाहनवाज खान, नगर अध्यक्ष आजम शाह,पूर्व मंत्री सरफराज खान,विधायक आशु मलिक,पूर्व विधायक संजय गर्ग जी,पूर्व विधायक मसूद अख्तर,पूर्व विधायक मनोज चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष मजाहिर मुखिया , चौधरी जानिसार अहमद,पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी रुद्रेसन, रोहित सिंह राणा,फैसल सलमानी आदि समस्त नेता गण द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर नूर मलिक का उत्साह बढ़ाते हुए नामांकन कराया गया!!ll