एफ.बी.डी. ट्रस्ट ने सहारनपुर क्लब में लगाया रक्तदान शिविर* सहारनपुर क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान
सहारनपुर उत्तर प्रदेश से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
फॅमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) और सहारनपुर क्लब द्वारा मानवता सेवार्थ मेडिकल कॉलेज पिलखनी के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (स्वास्थ्य) डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने रिबन काटकर किया। रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओ ने अपना अमूल्य रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक एवं एफ.बी.डी. ट्रस्ट ब्लड मोटीवेटर विनीत रामपाल ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान से हम तीन जिंदगियों को बचा सकते है। रक्तदान एक पुण्य कर्म है। रक्तदान करने से अपने शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। यह रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो और उन रोगियों की मदद करने में काफी मदद करेगा जिन्हें चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है।
ब्लड मोटीवेटर नीरू सिंह ने बताया कि एफ.बी.डी. ट्रस्ट पिछले आठ वर्षो से जरूरतमंद परिवार को किसी भी आपातकाल में पूरे मण्डल सहारनपुर में रक्त, प्लेटलेट, प्लाज्मा उपलब्ध करवाने में हर सम्भव प्रयास करती है।