दोगलापन छोड़कर अपने धर्म में परिपक्व हों हिन्दू और सिक्ख :- संत स्वामी जगतार नुकेरा जी महाराज

संतपुरा से संवाददाता काला सिंह की विशेष रिपोर्ट

संगरिया । नजदीक गांव संतपुरा में डेरा माता साहब कौर में संत बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य और संत स्वामी जगतार नुकेरा की अध्यक्षता में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे चंद पैसों के लालच में आकर अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में जाने वाले लोगों के लिए चिंता व्यक्त की गई। संत स्वामी जगतार नुकेरा ने उन बिछड़े हुऐ परिवारों को वापस अपने घर वापसी के बारे में आऐ हुऐ महानुभावों से अपने विचार व्यक्त करते हुए। इस मिशन को सफल बनाने के लिए सिक्ख और हिन्दू भाईयों से अपना सहयोग मांगा। सब लोगों ने इन मिशनरी ताकतों से बचने और लड़ने के लिए पूर्ण सहयोग की बात कही। वहीं संत बाबा हरदेव सिंह जी ने इस कार्य को हिन्दू और सिक्ख दोनों कोमों का भाईचारा सम्पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए अपना जीवन समर्पण करने की शपथ ली और सबको इस पुण्य कर्म में सहयोग के लिए वचनबद्ध किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के जत्थेदार बाबा वीर सिंह जी खालसा अपनी टीम सहित पंहुचे। तहसील प्रधान वैध काला सिंह संतपुरा,जगपाल ढोलनगर,सुखदेव सिंह, दर्शन सिंह, डाक्टर बलवंत सिंह जंडवाला, गुरविंदर सिंह आदी मौजूद रहे ।

 

वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]