Whatsapp यूजर्स के लिए सबसे मजेदार अपडेट, ऐप में आया नया Facebook बटन; ऐसे करेगा काम

 

Whatsapp यूजर्स के लिए सबसे मजेदार अपडेट, ऐप में आया नया Facebook बटन; ऐसे करेगा कामलोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp के स्टेटस फेसबुक पर शेयर करने की प्रक्रिया आसान बनाते हुए एक नए बटन को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। अब वॉट्सऐप स्टेटस अपने आप फेसबुक स्टोरीज सेक्शन में शेयर होंगे।

लगभग हर महीने मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp की ओर से नए फीचर्स रोलआउट किए जाते हैं, जिनके जरिए यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित चैटिंग अनुभव मिलता है। लेटेस्ट अपडेट में एक ऐसा फीचर यूजर्स को दिया गया है, जिसके जरिए फेसबुक और वॉट्सऐप को आपस में जोड़ा जा रहा है। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप्स में वॉट्सऐप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम भी शामिल हैं। अब यूजर्स अपना वॉट्सऐप स्टेटस केवल एक बटन पर टैप करते हुए फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स को उनकी स्टोरी फेसबुक पर भी शेयर करने का आसान विकल्प मिलता है और अब ऐसा ही मौका वॉट्सऐप स्टेटस के साथ भी मिलने जा रहा है। वॉट्सऐप स्टेटस की तरह ही फेसबुक और इंस्टाग्राम स्टोरीज भी 24 घंटे के लिए शेयर की जा सकती हैं और उसके बाद अपनेआप गायब हो जाती हैं। वॉट्सऐप ने नई घोषणा में बताया है कि अब वॉट्सऐप स्टेटस अपने आप फेसबुक स्टोरीज में भी शेयर हो जाएंगे और ऐसा विकल्प फेसबुक पर सेटिंग इनेबल करने के बाद मिलेगा।

नया फेसबुक बटन अब वॉट्सऐप का हिस्सा
वॉट्सऐप की ओर से स्टेटस सेक्शन में एक नया बटन शामिल किया गया है, जो अभी My Status के साथ नजर आने वाले Share आइकन के साथ दिखेगा। इस बटन पर टैप करने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस को फेसबुक पर भी शेयर किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, यूजर्स चाहें तो वॉट्सऐप स्टेटस को अपने आप फेसबुक स्टोरी में शेयर करने का विकल्प भी चुन पाएंगे। आसानी से समझा जा सकता है कि अब मेटा की कोशिश सभी प्लेटफॉर्म्स को आपस में लिंक करने की है।

अगले कुछ सप्ताह में सभी को मिलेगा फीचर
प्लेटफॉर्म ने बताया है कि ‘ऑटोमैटिकली शेयर स्टेटस ऑन फेसबुक’ फीचर सभी यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप में रोलआउट किया जा रहा है। यह अपडेट सभी वॉट्सऐप यूजर्स को अगले कुछ सप्ताह में मिल सकता है। एक बार नया अपडेट मिलने के बाद स्टेटस शेयरिंग इनेबल की जा सकेगी और ये स्टेटस अपडेट्स भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनके स्टेटस किसे दिखाए जाने चाहिए और किसे नहीं।

ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फेसबुक बटन
लेटेस्ट अपडेट मिलने के बाद सबसे पहले यूजर्स को वॉट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाना होगा और इसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– वॉट्सऐप स्टेटस शेयर करने के बाद इसे फेसबुक स्टोरी सेक्शन में शेयर करने का आसान विकल्प सेट-अप किया जा सकता है।
– ‘Set-up’ ऑप्शन पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देश फॉलो करने होंगे।
– विकल्प सेटअप करने के बाद अगली बार आप जो भी स्टेटस वॉट्सऐप पर शेयर करेंगे, वह फेसबुक स्टोरी में भी दिखाया जाएगा। आप जब चाहें, इस फीचर को डिसेबल कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]