बेहट में राज्यमंत्री जसवंत सैनी एवं पूर्व विधायक ने किया भाजपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन…
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
सहारनपुर:औधोगिक विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी एवं पूर्व विधायक नरेश सैनी द्वारा भाजपा से नगर पंचायत बेहट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी के चुनावी कार्यालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया-इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने भयमुक्त शासन दिया है-लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गरीब मजदूरों को मुफ्त में राशन मुहैय्या कराया-उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजीव कर्णवाल उर्फ बॉबी को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की कार्यक्रम में निकाय चुनाव प्रभारी अजीत राणा-जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा-जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल-ब्लाक प्रमुख विश्वास चौधरी ने बी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की-इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी-युवा मोर्चा के जिला मंत्री विजेंद्र सैनी-मंडलअध्यक्ष साढौली कदीम विजय सैनी-अजय जैन-बृजेश जैन-अवनीश अग्रवाल-नीरज कपिल- मोहित जैन-वशिष्ठ गुप्ता-संतोष कुमार-पंकज शर्मा- राकेश गाबा-अशोक शर्मा आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।