सतत पंचायत सशक्त भारत
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
हर जिले में औसत लगभग लाखो रुपये प्रति कनेक्शन बिल का भुगतान करना बाकी होगा
अच्छी सुविधा के लिए कृपया बिजली बिल का भुगतान करना सुनिशित करे लेकिन काई बार स्थिति ऐसी नहीं रहती की बिल का भुगतान समय पर हो.
“इस भार से बचने के लिए”
यह बेहतर है अगर हम सभी सौर ऊर्जा लगवा ले आप अपनी खपत से ज्यादा बिजली बेच कर अपनी इनकम बढ़ा ले.
बोरवेल पर सौर ऊर्जा लगवाए
सरकार की मुप्त योजना के चक्कर में ना रहे वो तो आज है कल नहीं,
कृपया कार्बन मुक्त गांव बनाये हरित ऊर्जा को अपनाकर एक नई ऊर्जा का संचार करे
जो भी अपने घर को विधुत /बिजली से सौर ऊर्जा और एलपीजी गैस की जगह गोबर गैस का पूरा उपयोग करे उनको जिलााधिकारी महोदय जी के द्वारा सम्मानित सम्मान किया जाए.
पैसा भी बचेगा और इनकम भी होगी किसी बिजली कर्मचारी से डरने की भी जरूरत नहीं होगी
आपके हित में है फैसला भी आपका होगा ग्राम पंचायत की और से पुरस्कृत भी किया जाएगा
जन भागीदारी में सहयोग करे राष्ट्रीय पुरस्कार सप्ताह में बहुत कुछ सीखने को मिला इसका लाभ जिले की सभी पंचायत उठा सकती है
रीटा चौधरी
प्रधान थरौली ग्राम पंचायत थरौली सहारनपुर उत्तर प्रदेश
- संदीप चौधरी तकनीकी सलाहकार थरौली