संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया

संगरिया ।नजदीक गांव नुकेरा के बाबा रामदेव मंदिर में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानचिन्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं स्थानीय गुरुद्वारा श्री परमेश्वर धाम नुकेरा में बैसाखी पर्व को ध्यान में रखते हुए शिरोमणी जरनैल अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी की याद में सहज पाठों का भोग डाला गया। व निशान साहब पर उदघोष के साथ नया चोला साहब चढाया गया। भाई निशान सिंह खालसा मोरजंड द्वारा बाबा जीवन सिंह की जीवन गाथा सुनाई गई तत्पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर समाजसेवी संत स्वामी जगतार नुकेरा जी महाराज व संत बाबा मकखण दास जी और गांव के प्रबुद्ध लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]