संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया
संगरिया ।नजदीक गांव नुकेरा के बाबा रामदेव मंदिर में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानचिन्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं स्थानीय गुरुद्वारा श्री परमेश्वर धाम नुकेरा में बैसाखी पर्व को ध्यान में रखते हुए शिरोमणी जरनैल अमर शहीद बाबा जीवन सिंह जी की याद में सहज पाठों का भोग डाला गया। व निशान साहब पर उदघोष के साथ नया चोला साहब चढाया गया। भाई निशान सिंह खालसा मोरजंड द्वारा बाबा जीवन सिंह की जीवन गाथा सुनाई गई तत्पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर समाजसेवी संत स्वामी जगतार नुकेरा जी महाराज व संत बाबा मकखण दास जी और गांव के प्रबुद्ध लोग व ग्रामीण उपस्थित रहे।