अब नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता किसी पिता को :- संत स्वामी जगतार नुकेरा

ब्यूरो रिपोर्ट संगरिया 

संगरिया । नजदीक गांव नुकेरा के स्थानीय संत स्वामी जगतार नुकेरा जी के निवास पर सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन कर समाज में बढ रही कुरितियों को खत्म करने व जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादियों मे सहयोग करने के बारे में चिंतन किया गया। जिसमें इस पुण्य कर्म को नयी उर्जा व उमंग के साथ नये तरीके से शुरू करने का फैसला लिया गया। संत स्वामी जगतार सिंह नुकेरा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक नई संस्था का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है व संस्था की एक वेबसाइट बनवाई गई है और बड़े लेवल का अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बनवाया गया है , जिसमे मदद के साथ ही लोगों को रोजगार भी दिया जायेगा। इस वेबसाइट में पूरा सिस्टम डिजिटल रहेगा हर ज्वाइन करने वाला व्यक्ति अपनी पूरी प्रोफाइल अपने मोबाइल से देख सकेगा व अपनी टीम का हिसाब रख सकेगा और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के प्रयास कर सकेगा ।
स्वामी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज हमें किसी की मदद करने के बजाय उसे रोजगार देकर अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर देना चाहिए ताकी वो स्वाभिमान की जिंदगी जी सके । इसमें सबसे अहम योगदान हमारी माताओं बहिनों का रहने वाला है क्योंकि आज मातृ शक्ति ही नई क्रांति ला सकती है हमें उन्हे एक ऐसा मौका देना होगा जिससे वे अपने बल बूते पर आगे बढ़ सकें, उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। आज देश में महिला शशक्ति कर्ण के नाम पर केवल भाषण बाजी ही चल रही है ज्यादातर जगह तो महिलाओं का आज भी शोषण ही किया जाता है। इन हालातों को देखते हुए हम इस नए सिस्टम को लेकर आ रहे हैं जिसमे 70% फीसदी महिलाओं की भागीदारी रहेगी। जल्द ही पूरा प्लान सबके सामने लाया जाएगा।

देश में किसी भी क्षेत्र में अगर कोई परिवार में बेटी है जिसकी शादी 6 माह, 1 साल या 2/4 साल में होने वाली हैं तो वे अपना नाम आज ही संत स्वामी जगतार सिंह नुकेरा को व्हाट्सएप 98298 54974 पर लिखवाएं। ताकि शादी में उनको सामान गिफ्ट के रूप में दिया जाए। हमारे यहां खास बात यह रहेगी की ये दान नहीं होगा उनको उपहार सवरूप सामान दिया जायेगा।

 

इसमें लड़के या लड़की की शादी में उपहार लेने के लिए जो पहले से हमारे साथ जुडे होंगे उनको कम से कम तीन महीने पहले संस्था में उपहार/गिफ्ट लेने के लिए आवेदन करना पडेगा। आवेदन पश्चात शादी में सहयोग के संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर बजरंग दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष गुरदयाल सोनी श्री गंगानगर को विशेष तौर पर सलाह लेने के लिए बुलाया गया क्योंकि वे पहले ही शगुन योजना के नाम से देशभर में योजना चला रहे हैं। गौसेवा रक्षक सेवा दल के जिला अध्यक्ष जगतार सिंह सग्गू सादुल शहर, वैध काला सिंह तहसील प्रधान मजहबी सिक्ख समाज आदी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]