प्रेमी जोड़ा 64 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार, बाइक से घड़साना में बेचने जा रहे थे
नशे के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस की कार्रवाई
अनूपगढ़ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई रामेश्वर लाल और उनकी टीम ने गांव 22ए की पुलिया से एक प्रेमी जोड़े को 64 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। मौके पर हेरोइन बिक्री के 740 रुपए और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी गोविंद और लवप्रीत कौर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 1 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से नई दिल्ली से एक विदेशी व्यक्ति से हेरोइन खरीद कर लाए थे। इस हेरोइन को वह गांवों के रास्ते घडसाना क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।
पुलिस को देख भागने का किया था प्रयास
एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जब है गांव 22 ए की पुलिया पर पहुंचे तो उन्हें अनूपगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर एक युवक और युवती सवार थे। बाइक पर सवार युवक और युवती ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब उनसे नाम पूछा तो व्यक्ति ने अपना नाम गोविंद (33) पुत्र जेठाराम निवासी वार्ड नंबर 18 नई मंडी घड़साना बताया और महिला ने अपना नाम लवप्रीत कौर पुत्री रूप सिंह जगजीत निवासी वार्ड नंबर 31 अनूपगढ़ बताया। पुलिस को शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल पर लगे बैग में से 64 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि मौके पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला साथी के साथ हेरोइन बेचता था आरोपी
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। आरोपी गोविंद बताया कि वह नई दिल्ली से हेरोइन एक विदेशी व्यक्ति से खरीद कर लाता है और यहां लाकर वह अपनी महिला साथी लवप्रीत कौर के साथ उसे बेचता है। आरोपी ने बताया कि महिला पर पुलिस जल्दी शक नहीं करती इसलिए वह महिला मित्र के साथ यह कार्य करता है। हेरोइन बेचने के धंधे में दोनों का मुनाफा बराबर का होता है। उन्होंने बताया कि आज 1500 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से 10 ग्राम हेरोइन अनूपगढ़ में अजय सोनी नाम के एक व्यक्ति को भी बेची है। एसआई रामेश्वर लाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रामसिंहपुर थानाधिकारी दौलाराम को सौंपी गई है।
http://www.sirafsachtv.com/archives/5632