देश को धोखा दिया, बदले मे मिला धोखा

शोएब ने पहली वाली को छोड़कर सानिया से निकाह किया, अपनी औकात से बेहतर और काबिल लडकी मिलने के बावजूद कौम की जन्मजात आदत गई नहीं और भाईजान तीसरी हसीना के चक्कर में पड़ गए। अब वह दो दो औरतों के साथ दगा करके भी उनकी कौम के हीरो बने रहेंगे और तीसरी के साथ मज़े से (भरोसा तो नही है) जिंदगी भी काटेंगे। दूसरी तरफ अपना सब निचोड़वाकर सानिया को खाली हाथ अपने मुल्क लौटना पड़ रहा है, तलाकशुदा के टैग के साथ। ये उनकी कौम में इतनी बड़ी हस्ती की हैसियत है। बाकी की औरतों का हाल तो आप सोच सकते हैं।
सानिया से कोई हमदर्दी नहीं, क्योंकि उसने दुश्मन मुल्क से रिश्ता जोड़ा, जबकि हिंदुस्तान में ही उस पे मरने वाले लाखो युवा थे, काबिल थे, मुसलमान भी थे। लेकिन उन सभी को ठुकरा कर स्वार्थी बनकर वह उस मुल्क को भी भूल गई थी जिसने उसे इतनी इज्जत दी, कामयाबी दी। इंसान के कर्म कभी भी उसका पीछा नहीं छोड़ते ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]