तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से बुजुर्ग महिला घायल* 

सहारनपुर उत्तर प्रदेश से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट

*तल्हेडी बुजुर्ग :* कस्बे में हाईवे पर खडी बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया, पुलिस द्वारा घायल महिला को सीएचसी भेजा गया।

मंगलवार को दोपहर के समय बुजुर्ग महिला *अकबरी पत्नी शहीद उम्र करीब 62 वर्ष निवासी जगदेई* अपने मायके डगडोली से किसी वाहन द्वारा तल्हेडी बुजुर्ग बस स्टैंड पर आकर उतरी थी।तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक चालक ने अकबरी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी।घटना को देखकर आसपास में खड़े यात्री और दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए,जिन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जबकि अज्ञात बाइक चालक अपनी बाइक को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। सूचना मिलते ही *तल्हेडी चौकी प्रभारी अजय कसाना* घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायल बुजुर्ग महिला को एक प्राइवेट वाहन के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागल पहुंचाया।जहां पर डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन गंभीर अवस्था होने के कारण चिकित्सकों द्वारा घायल महिला को जिलाअस्पताल रेफर करने का परामर्श दिया गया,लेकिन परिजन घायल महिला को अपने साथ लेकर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]