समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका – सपा के मेयर प्रत्याशी रहे साजिद चौधरी बसपा में हुए शामिल…

उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट

✔️सहारनपुर : समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके साजिद चौधरी आज अपने काफी कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये – साजिद चौधरी को बसपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए बसपा के कद्दावर नेता काजी इमरान मसूद और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम पहुंचे थे साजिद चौधरी के आवास – इस अवसर इमरान मसूद ने कहा की अब सपा के सिंबल पर मेयर का चुनाव लड़ चुके साजिद चौधरी द्वारा बसपा ज्वाइन करने से स्थिति साफ हो जाती है – बसपा और भाजपा से सीधी टक्कर है – बाकी लोग सिर्फ हमारी टांग खींचने का काम कर रहे है -जिसे महानगर की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है – एक सवाल के जवाब इमरान ने पूर्व विधायक पर एक बार फिर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा की देहात विधायक आशु मलिक सीधा इंसान है – जिसे लाला जी ने ख़ाब दिखाकर फंसा लिया है -जिसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता देने का काम करेगी – इस अवसर पर डाक्टर मोनिस खान – शहजाद चौधरी – अनवर कुरेशी – राशिद खान तीतरो – गुलजेब खान – मुनेश राणा – फेजान देश प्रेमी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे!!ll

रिपोर्ट : रवि प्रकश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]