FREE BRIDAL : दुल्हन सजने के लिए किसी गरीब बिटिया को ब्युटी पार्लर जाने की जरूरत नहीं :- स्वामी जगतार नुकेरा

 

संगरिया । संत स्वामी जगतार नुकेरा व उनकी सेवादार रीना संतपुरा द्वारा चलाई जा रही सेवा के दौरान अब किसी असहाय व जरूरतमंद परिवार की बेटी को ब्युटी पार्लर के खर्च से मुक्ति मिलेगी। इस सेवा खुशबु ब्युटी पार्लर की संचालिका संगीता तनेजा का भी बखुबी योगदान है। क्योंकि सिर्फ तेल खर्च में ही आपके घर पे बेटी को दुल्हन सजाया जाऐगा। जिससे लगभग पन्द्रह हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकता है और बेटी के दुल्हन सजने के सपने भी साकार होंगे। स्वामी जी ने बताया की आज भी चक हिरासिंह वाला की एक बेटी को हमारी टीम द्वारा बेटी को दुल्हन सजाया गया। जिसमें रीना संतपुरा और अरशदीप ने अपना जी जान से सहयोग दिया व लहंगे की सेवा संगीता तनेजा जी के द्वारा की गई। किसी भी असहाय बेटी के लिए स्वामी जी से सम्पर्क कर फिजूल खर्च से बचकर अपने सपने साकार करें बेटियां।

आपको बता दें स्वामी जगतार सिंह नुकेरा एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ये लंबे समय से अपने क्षेत्र की बेटियों की शादियां करवाते आ रहे हैं अभी ये देश की सभी बेटियों को शादियों में उपहार देने की योजना शुरू करने जा रहे हैं जिसकी पूरी जानकारी स्वामी जी के मोबाइल नंबर 9773348400 पे व्हाट्सएप करके ली जा सकती है। आपकी नजर में कोई जरूरत मंद परिवार हो जिनकी बेटी की शादी 6 माह, या 1/2 साल में होने वाली है तो उसका रजिस्ट्रेशन आप स्वामी जी के नंबर 9773348400 पे करवा सकते हैं।

इस संस्था में महिला पुरुष या बेतिया समाज सेवा करते हुए 10000 से 25000 रुपए महीना कमा सकते हैं। Job लिखकर 9773348400 पे व्हाट्सएप कीजिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]