पुलिस का खौफ बदमाशों के सर चढ़कर बोल रहा है – आज 4 गैंगस्टर अपराधियों ने थाना बिहारीगढ़ पहुंचकर अपराध से की तौबा
खबर सहारनपुर
✔️सहारनपुर : सर पर अपराधों का बोझ और हाथ में तख्ती लेकर 4 अपराधी थाना बिहारीगढ़ में पहुंचे और अपने गुनाहों से तौबा करते हुए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया – थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू चौधरी के सामने अपने द्वारा किए गए गुनाहों की तौबा करते हुए आत्मसमर्पण करने वालों तौकीद पुत्र जुल्फान लालवाला थाना भगवानपुर हरिद्वार – शौकीन पुत्र जुल्फान लाल वाला थाना भगवानपुर हरिद्वार व साबिर अली हसन लाल वाला थाना भगवानपुर और फैजान पुत्र सालिम चंडीघेर थाना बिहारीगढ़ ने कभी अपराध में करने की शपथ भी उठाई है – उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधियों में बढ़ रहे खोफ और कानून का राज स्थापित कराने के लिए पुलिस द्वारा नियंत्रण की जा रही कार्रवाई और से अपराधी के हौसले पस्त हो गए हैं – जिसका सबूत आज एक बार फिर थाना बिहारीगढ़ में देखने को मिला!!ll