बेटी का सपना होगा पूरा, शादी में सजेगी दुल्हन बिलकुल मुफ्त : स्वामी जगतार सिंह नुकेरा

 संगरिया से संवाददाता काला सिंह की विशेष रिपोर्ट 

हर बेटी का सपना है! दुल्हन बने सजे संवरे ब्यूटी पार्लर से, एदयलेकिन इस मंहगाई के जमाने में बेटी की शादी करना ही मां बाप के लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा है ऊपर से बेटी की ये इच्छा की दुल्हन बनेंगी ब्यूटी पार्लर से और होनी भी चाहिए क्योंकि हम बेटियों के अरमान दफन नहीं कर सकते । इन अरमानों को पूरा करने के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला की संगरिया तहसील के गांव नुकेरा स्तिथ शीतला माता धाम के मुख्य पुजारी संत स्वामी जगतार सिंह नुकेरा पिछले 5 साल से एक विशेष मुहिम के दौरान बेटियों का ये सपना पूरा करते आ रहे हैं। इसमें उनकी सेवादार रीना कौर संतपुरा व समाज सेवा में अपनी विलक्षण पहचान रखने वाली खुशबू ब्यूटी पार्लर संगरिया की संचालिका संगीता तनेजा का विशेष योगदान रहता है। ये जरूरतमंद परिवार की बेटियों को घर जाकर केवल पेट्रोल व मेकअप के समान की लागत खर्च में ही दुल्हन को सजा संवार देते हैं जिससे परिवार की करीब 15000 से 20000 रुपए की आर्थिक बचत हो जाती है वहीं बेटियों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहता । हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर की एक और जहां इस मंहगाई के दौर में कोई किसी से 100 रुपए तक की छूट नहीं करता वहीं आप इतना सब कैसे सहज से कर लेते हो। तो इस पर संगीता तनेजा व रीना ने बताया की इन बेटियों की मदद करके जो खुशी हमे मिलती है वो लाखों रुपए से भी नही खरीदी जा सकती । आज हर आदमी अपने स्वार्थ सीधी में लगा हुआ है तभी दिमागी विकार के शिकार होते जा रहे हैं। दिन रात डाक्टरों की फीस भरते हैं फिर भी इंसान को नींद नहीं आती। इस लिए हमे चाहिए दिन में एक कार्य ऐसा जरूर करें जिससे किसी इंसान की अंतरात्मा खुश हो ।
आपको बता दें संत स्वामी जगतार सिंह नुकेरा जो की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध विरोधी संस्था चलाते हैं वे गरीब जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में सामान देना उनकी हर एक मुस्किल घड़ी में काम आना इनका स्वभाव बन चुका है। आज तक सैंकड़ों शादियां करवा चुके स्वामी जी से हमारे संवाददाता ने पूछा की आगे आपकी संस्था क्या करने वाली है तो उन्होंने बताया कि जल्द ही हम हमारी संस्था में एक ऐसी व्यवस्था लेकर आ रहे हैं जिसमे बहिन बेटियों, महिलाओं व युवाओं को रोजगार दिया जायेगा, उन्हे स्वाभिमान की जिंदगी जीने की कला सिखाई जाएगी, साथ ही नहीं बेटीयों की शादी में विशेष सहयोग किया जाएगा यह योजना देशभर में एकसाथ लागू की जाएगी जिसमे सभी बहिन बेटियों व उनके माता पिता को सहयोग मिलेगा । इसके लिए अभी से कोई बहिन बेटी हमारे साथ समाज सेवा करते हुए 10000 से 25000 रुपए तक प्रतिमाह कमाना चाहती हैं वो अपना बायोडाटा 9773348400 पे व्हाट्सएप कर सकते हैं इसी नंबर पे वो माता पिता भी अपना डिटेल्स भेज सकते हैं जिन्होंने बेटी की शादी में सहयोग लेना है अभी कॉल न करें केवल व्हाट्सएप करके जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]