आरएलपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कारवाई के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
श्रीगंगानगर -दिनांक-27-04-2023
आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के आह्वान पर अनिल गोदारा के नेतृत्व में आरएलपी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि देश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने वाले पहलवानों का दिल्ली जंतर मंतर पर भाजपा सांसद और डब्लू एफ आई अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों के चलते एफ आई आर के लिए धरने पर बैठे हैं इस घटना ने पूरे देश के युवाओं को और खासकर खिलाड़ियों को झकझोर के रख दिया है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह की संसद सदस्यता खत्म की जाए और अविलंब एफ आई आर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए ताकि देश में सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सार्थक हो सके बड़ी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने वालों में राजू नाथ गोदारा, रमेश कौशिक, पंकज खोथ, रिटायर्ड प्रिंसिपल भजन सिंह घारू, डॉक्टर बालकिशन पवार, पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद रणजीत सिंह,पंकज सिद्धू, बलबीर सोनी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश कपूर, प्रवीण कुमार संदीप कुमार योगेश मनोज दिनेश कुमार उपदेश, विनोद जाखड़ आदि बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित थे।
Hasan Mohammed
आरएलपी पंचायत समिति डायरेक्टर श्री गंगानगर
9252722786
http://www.sirafsachtv.com/archives/5712