पंचायती राज मंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला लटका कर आरएलपी का 97वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी
![](https://www.mycityaajtaknews.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230427-WA0188.jpg)
श्रीगंगानगर–दिनांक—27-04-2023 आज जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे मिर्जेवाला ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आगजनी की घटना के लापरवाह कर्मियों को ग्राम पंचायत से हटाने और मिर्जेवाला और उसके आसपास के गांव कस्बों और चक्को में भूख प्यास,और गर्मी की वजह से मर रहे आवारा पशुओं की व्यवस्था करवाने, गौशालाओं या नंदी शाला में भिजवाने को लेकर आज 97वें दिन भी जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा और मुख्यमंत्री का पुतला लटका कर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा,
आरएलपी के पंचायत समिति डायरेक्टर हसन मोहम्मद, राजाराम मेघवाल, अनिल गोदारा, जिला अभिभावक संघ अध्यक्ष और पहलवान बॉबी पहलवान, रिटायर्ड प्रिंसिपल भजन सिंह घारू,डॉ बालकृष्ण पवार, किसान नेता विनोद जाखड़, सुशील शर्मा, आशीष भटेजा
,आदि धरने पर उपस्थित रहे, हसन मोहम्मद ने कहा की मांगे मानी जाने तक आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा
Anilgodara
RLP
8104200277
http://www.sirafsachtv.com/archives/5716