गदरखेड़ा में मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
सादुलशहर से हिमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट
सादुलशहर। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव गदरखेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार पूनम कंवर, विशिष्ट अतिथि पुलिस थानाधिकारी रघुवीर सिंह, अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील चौधरी एवं अतिथि नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार, अतिथि अतिरिक्त प्रधानाचार्य सुल्तान राम रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का गणमान्य नागरिकों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात ही कार्यक्रम संचालक ने बताया की जिन मेधावी विद्यार्थियों ने वर्ष 2021 में कोविड-19 के दौरान दसवीं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे। उन्हे अतिथियों द्वारा सम्मान प्रतीक देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। अतिथियों ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान प्रतीक एवं आशीर्वाद देकर प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसीलदार पूनम कंवर ने कहा शिक्षा के माध्यम से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। व पुलिस थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने कहा विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए। वही नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उनकी शैक्षणिक रुचियां का विशेष महत्व रहता है। इसी कड़ी में राजकुमार बाघला, अजब खीचड़, कृष्ण जालप, मदन गदरखेड़ा सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में सभी अतिथियों को आभार स्वरूप सम्मान प्रतीक भेंट किया गया।
- *इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान* अमनदीप कौर, रमनदीप कौर, ममता, पायल, सुंदरी, भवजोत कौर, बबलू, महेश कुमार।
*कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित*
दिनेश गोयल, रोहित भूतना, डॉ. ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रवेश छाबड़ा, पुलकित गोयल, सुशील कुमार गोदारा, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, सूखविंद्र सिंह, उग्रसेन पारीक, बलजिंदर सिंह, अवतार सिंह, जगदीश चंद्र सुमन सैनी, अमर सिंह, ज्योति कंसल, सीमा रानी, सीमा देवी, कृष्णा चौधरी, राजकुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अध्यापक उपस्थित थे।
http://www.sirafsachtv.com/archives/5712