उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
✔️सहारनपुर:भाजपा प्रत्याशी संजीव कुमार उर्फ बॉबी ने वार्ड नंबर 6 व 10 में लोगों से जनसंपर्क किया-इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की-इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य कराए जा रहे हैं-इससे पूर्व कस्बे में उनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया-इस दौरान उनके साथ निकाय चुनाव प्रभारी अजीत राणा-निकाय चुनाव संयोजक विजेंद्र सैनी-पूर्व चेयरमैन शाह महमूद हसन-जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा-जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल-मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी व विजय सैनी-श्रीपाल शर्मा-अशोक मलिक, नदीम खान-बाबूराम धीमान-रोहित कांगड़ा आदि शामिल रहे!!ll