इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन की बैठक हुई संपन्न

मालारामपुरा से संवाददाता कोमल बिश्नोई की विशेष रिपोर्ट

गंगानगर । इंटरनेशनल ह्यूमन राईटस एंड एंटी क्राईम आर्गनाइजेशन द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन विद्या रैस्टोरैंट श्री गंगानगर के मिटिंग हाल में किया गया। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत स्वामी जगतार नुकेरा ने संस्था की विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परिवार से जुड़ने पर हर वर्ग खासतौर से महिलाओं व बेटियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। स्वामी जी ने बताया कि हर असहाय परिवार को बेटी की शादी मे लोगो के आगे मदद के लिए हाथ फैलाना पडता है, अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी बस थोड़ी सी सेवा भावना रखकर हमारी संस्था से जुड़े और अपने पैरों पर खड़े हो। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और समाज मे आपका मान सम्मान भी बढेगा। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे इंटरनेशनल लोकगायक कला मंच श्री गंगानगर के मुख्य सलाहकार व राजस्थान की शान मशहूर लोक गायक रणजीत राजस्थानी ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा की ये योजना समाज में एक नई क्रांति लेकर आएगी। महिलाओं का इसमें सबसे ज्यादा योगदान रहने वाला है।
इसी बैठक में शिव लंगर समिति के प्रमुख सेवादार व लोक कला मंच के सचिव श्री कमल अरोड़ा ने इस योजना को बेटी वाले परिवारों के लिए एक वरदान बताया, साथ ही युवाओं से अपील की कि वे इस संस्था की बहुत बड़ी योजना “मैं मदद करूंगा (iwillhelp.in)” से जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान दें व अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। बैठक में पुलिस सहायता संगठन के जिला अध्यक्ष व इंटरनेशनल ह्यूमन राईटस एंड एंटी क्राईम आर्गनाइजेशन के महा सचिव जगतार सिंह सग्गू सादुलशहर ने योजना के बारे में विस्तार से बताया की हमारी इस योजना में प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक बार 1155/ रुपए का सहयोग देना होगा जिससे उसे इस बड़े प्रोजेक्ट से जोड़ दिया जायेगा, जिससे अगर वो चाहेगा तो समाज सेवा करते हुए अच्छे मानदेय पर भी कार्य कर सकता है। लेकिन जो व्यक्ति एक बार हमारे साथ जुड जाता है उसे 5 तरह के क्रमवाईज लाभ मिलने की गारंटी दी जाती है इसमें बेटी की शादी में रुपए 5000 से लेकर एक लाख रूपये तक का सामान उपहार के रूप में दिया जायेगा। अगर घर में बेटी का जन्म होता है तो भी रुपए 3100 से 21000 तक की सहायता ले सकता है, एक्सीडेंट में डेथ होने पर भी रुपए एक लाख तक की सहायता की जाएगी, किसी गंभीर बीमारी होने पर भी वो सहायता ले सकते हैं। नियमानुसार इनमे से कोई एक सहायता ले सकता है। इसमें सबसे पहले युवाओं को रोजगार दिया जायेगा जिसमे 10 या 12 पढ़े लिखे महिला पुरुष लड़का लड़की को रुपए 15000 प्रतिमाह की जॉब भी दी जाएगी। संस्था से जुड़ने के लिए या जॉब करने के लिए 9773348400 पे ज्वाइन लिखकर व्हाट्सअप पर सेंड कीजिए आपको फ्री टाइम कॉल करके जानकारी दे दी जाएगी।


इस बैठक में सिंघ स्कयोरिटी सर्विस श्री गंगानगर के मैनैजिंग डायरेक्टर मनजीत सिंह रंधावा, बजरंग दल इंटरनेशनल श्री गंगानगर की मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मती राजवंत कौर , संतपुरा से खुशबू ब्यूटी पार्लर संचालक रीना कौर, युवा समाज सेवी व पत्रकार कोमल बिश्नोई मालारामपुरा आदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]