चैन से सोना है तो जाग जाओ, रात्रि के समय दुकानों व मकानों में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

आरोपी महिला अपने एक साथी आरोपी सहित गिरफ्तार

पूछताछ में अब तक शहर श्रीगंगानगर में 17 चोरी की वारदात करना स्वीकार किया

 

श्री परिस देशमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27 अप्रैल 2023 को श्री पुनीत गोल्याण ने पुलिस थाना जवाहरनगर पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र इस पेश किया कि मेरी दुकान राजस्थान ग्लास राजस्थान पत्रिका के पास शिव चौक के नजदीक स्थित है। जहां दिनांक 27 अप्रैल 2023 को सुबह 3.30 पर दो अज्ञात व्यक्तियो ने सेंटर का ताला तोड़कर चोरी कर ली। जिसमे लगभग 35-40 हजार रूपये नकद व कुछ जरुरी कागजात चोरी कर ले गये। जिस पर मुकदमा संख्या 181 / 23 धारा 457 380 भादसं पुलिस थाना जवाहर नगर श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।

उक्त घटना के अतिरिक्त पिछले कई दिनो से शहर श्रीगंगानगर मे पुलिस थाना जवाहर नगर, सदर, ईलाका में रात्रि के समय अज्ञात गैंग द्वारा लगातार दुकानों व बंद मकानों में चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा था एवं गैग द्वारा एक रात में करीब 6-7 दुकानों मे चोरी की वारदाते की जा रही थी।

उक्त मामले का व अन्य चोरी की वारदातों को ट्रेसआउट करने के लिये श्री नरेश निर्वाण थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर द्वारा थाना स्तर एक टीम श्री रामविलास बिश्नोई एसआई प्रभारी पुलिस चौकी मीरा चौक श्री सुरेन्द्र ज्याणी एएसआई श्री हेतराम छिम्पा,श्री हरजिन्द्र सिह,श्री कृष्ण साहू , श्री विकास गोदारा,श्री नरपत सिंह का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा शहर एरिया में हो रही चोरी की वारदातो के संबंध मे घटनास्थल के आस पास व शहर एरिया में लगे तकनीकी जांच कर व पूर्व में चोरी की वारदात में शामिल अपराधियों का ब्यौरा हासिल किया व उनकी वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी हासिल की गई एवं टीम के सदस्य श्री कृष्ण साहू व विकास गोदारा द्वारा चोरी के चालानशुदा अपराधियो की शारीरिक बनावट, चाल-ढाल एवं तरीका वारदात का विश्लेषण कर तकनीकी व गोपनीय जानकारी एकत्रित कर उक्त वारदात के 24 घण्टों के भीतर गैंग के दो सदस्य संदीप नायक उर्फ रामरख व श्रीमति सपना नायक को चिन्हित कर गैंग को ट्रैस आउट किया तो उक्त गैग में कुल चार सदस्य राकेश उर्फ मांडिया उर्फ रजमंडिया व उसकी महिला मित्र सपना नायक दोनो लिव इन रिलेशन शिप में व इनके साथ पूर्व मे चोरी की वारदातो मे संलिप्त रहा संदीप नायक उर्फ लाला व इनके साथ एक नाबालिग चारो को एसएसबी रोड पर गली नंबर 09 मे किराये का मकान लेकर रहना पाये गये। गैंग के सभी सदस्य महिला सहित चिटटा का नशा करने के आदी है जिनके द्वारा शहर श्रीगंगानगर मे चिटटा का नशा कर रात्रि के समय दुकानों व मकानों मे चोरी व नकबजनी की वारदातो को अंजाम दिया गया। गैंग द्वारा महिला व नाबालिग को चोरी की वारदात के समय साथ रखा जाता था ताकि पुलिस व अन्य व्यक्ति के मिलने पर उनको वारदात के संबंध में शक नही हो ।

उक्त गैंग को ट्रैस कर गैंग के तीन सदस्य संदीप उर्फ रामरख पुत्र श्री रामरखा उम्र 29 साल, निवासी पंजावा मॉडल तहसील अबोहर पुलिस थाना सरवर खुईया जिला फाजिल्का पंजाब व श्रीमती सपना नायक पुत्री श्री लक्ष्मण नायक निवासी गली नंबर 09 एसएसबी रोड श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर चोरी किये सामान को बरामद किया गया एवं इनके एक नाबालिग साथी को निरूद्व किया गया। गैग के शेष सदस्यो राकेश उर्फ मांडिया उर्फ रजमंडिया की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया।

उक्त गैंग द्वारा निम्नलिखित वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

 

पुलिस थाना जवाहर नगर श्रीगंगानगर क्षेत्र में

01. दिनांक 26.4.2023 की रात्रि को दुकान राजस्थान ग्लास एंड एल्यूमिनीयम के ताले तोडकर करीब 35-40 हजार रूपये नकद व कागजात की चोरी की गई।

02. दुकान नटराज स्वीटस के ताले तोडकर करीब 2500 रूपये एवं जरूरी कागजात चोरी कर

लिये।

03. राजश्री गैस ऐजेन्सी इन्दिरा वाटिका के पास के ताले तोड़कर करीब 2000 रूपये की चोरी की वारदात की गई।

04. दुकान नागपाल कम्प्यूटर्स के ताले तोड़कर करीब 200 रूपये के सिक्के चोरी की वारदात की

गई।

05. दुकान हंगरी पाएन्ट के अनुसार परचून के सामान की चोरी होने की स्थिति में।

06. दुकान मुजराल टम्मी पाईन्ट के ताले तोडकर करीब 1500 रूपये व दुकान में रखा सामान

चोरी की हालत में।

07. दुकान यमलोक असली तंदूरी के जैसा दिखता है दुकान में रखा परचून का सामान चोरी की सूरत में।

08. राणा प्रताप कॉलोनी मे दुकान भवानी जनरल स्टोर के ताले तोड़कर 40,000 रूपये व सोने चाँदी के आभूषण चोरी की वारदात की गईं।

09. राणा प्रताप कॉलोनी मे ही असीजा जनरल स्टोर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की गईं।

10. शिव नगर मे एक बंद मकान मे सोने चाँदी के आभूषण व नकदी चोरी की वारदात की गई

पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर क्षेत्र मे :-

11. वृद्वाश्रम रोड पर बालाजी मेडीकल स्टोर के ताले तोड़कर लैपटॉप व दवाईया व करीब 9000 रूपये चोरी की वारदात की गईं।

12. वृद्वाश्रम रोड पर ही कृष्णा हैण्डलूम एंड किरयाना स्टोर के ताले तोडकर गल्ले में रख

14000 रूपये व परचून का सामान चोरी की वारदात की गई।

13. वृद्वाश्रम रोड पर बालाजी डेयरी से घी व 5000 रूपये एवं डेयरी का सामान चोरी की

वारदात की गई।

14. शंकर मिष्ठान भंडार के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की गई।

15. भवानी बेकरी के ताले तोडकर रूपये व सामान की चोरी की वारदात की गई।

पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर क्षेत्र मे:-

16. डी ब्लॉक में रिद्वी सिद्वी ट्रेडर्स के ताले तोड़कर लैपटॉप व रूपये चोरी की वारदात की गईं।

17. डी ब्लॉक एरिया मे चार पाँच दुकानो के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की गई। इसके अतिरिक्त गैंग द्वारा करीब 20-25 चोरी की वारदाते गत एक माह मे करना स्वीकार की गई, परन्तु अत्यधिक नशा में होने व एक साथ इतनी वारदाते करने के कारण वारदात स्थल के नाम व उस जगह की पूर्ण जानकारी याद नही है जिस संबंध मे विस्तृत अनुसंधान हेतु अभियुक्त संदीप नायक उर्फ लाला का 04 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया । रिमाण्ड के दौरान तकनीकी व मनौवैज्ञानिक तरीको से पूछताछ व अनुसंधान कर अन्य अज्ञात वारदात के संबंध मे पूछताछ व जांच जारी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त संदीप नायक उर्फ लाला को पूर्व में भी पुलिस थाना जवाहर नगर श्रीगंगानगर द्वारा चोरी की वारदात में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था जो कुछ समय पूर्व ही जेल से बाहर आया है और बाहर आने के बाद अपने गैंग के सदस्यों के साथ निरन्तर चोरी की वारदातो का अंजाम दे रहा था।

पुलिस टीम:- श्री रामविलास बिश्नोई एसआई प्रभारी पुलिस चौकी मीरा चौक श्री सुरेन्द्र ज्याणी एएसआई, श्री हेतराम छिम्पा सउनि श्री हरजिन्द्र सिह, श्री कृष्ण साहू ,श्री विकास गोदारा , श्री नरपत सिंह |

उक्त कार्यवाही मे श्री कृष्ण साहू व श्री विकास गोदारा का विशेष योगदान रहा है।

 

वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लिक कीजीए 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]