सिक्ख समाज को जागरूक होने की अपील : संत बाबा हरप्रीत सिंह जी खालसा
संवाददाता हरभजन सिंह की विशेष रिपोर्ट
पिलीबंगा । तहसील के गांव डबली राठान की एक सिक्ख परिवार की बेटी को दोपहर में स्कूल से आते वक्त एक मुसलमान लडके द्वारा अगवा कर लिए जाने की घटना को लेकर संत बाबा हरप्रीत सिंह जी खालसा गुरूद्वारा श्री गुरसागर साहब धोलीपाल वालों ने कडे शब्दों में निंदा करते हुए। सिक्ख समाज को जागरूक होने की अपील की कयो की इस गांव में नशाखोरी व बलात्कारी की घटनाएं आऐ दिन बढ रही है। सिक्ख समाज व संतो महापुरुषों द्वारा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाये जाने पर अगवा लड़की को तीन दिन बाद अजमेर से सकुशल बरामद कर लिया गया है। लेकिन संत स्वामी जगतार नुकेरा ने घटना को घोरनिंदनिय बताते हुए सिक्ख समाज के लिए कलंकित कर देने वाली बात है। स्वामी जी ने कहा कि जो सिक्ख दूसरों की बहन बेटियों के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं उनके साथ ही ऐसी घटनाएं होने लगी तो दुसरी बहन बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगीं। पुलिस चौकी पर धरनास्थल पर काफी संख्या में सिक्ख संगतो का जमावड़ा रहा जिसमे जिला जत्थेदार बाबा बूटा सिंह, बीबी हरमीत कौर गोलूवाला वाले, सोनूं सिंह, रमनदीप सिंह, बलकरण सिंह लवली हरप्रीत सिंह चक जहाना, लखविंद्र सिंह, तलविंदर सिंह जगदेव सिंह खालसा, तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा आदी शामिल रहे ।