संत स्वामी जगतार नुकेरा के जन्मदिन पर लगाई ठंडे मिठे पानी की छबील
संगरिया ।(कोमल बिश्नोई ) नजदीक गांव नुकेरा के स्थानीय संत स्वामी जगतार नुकेरा के जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने लगाई ठंडे मिठे पानी की छबील । स्वामी जी ने अपने प्रेमी सज्जनों को नशे व समाज की कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। व शीतला माता धाम नुकेरा द्वारा संचालित एन जी ओ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संस्था से जुडकर बहन बेटियों की सुरक्षा व शादी विवाह में सहयोग करने व बेरोजगार बहन बेटियों के लिए सुनहरा अवसर बताया। जन्मदिन पर फिजूलखर्ची बंद कर वातावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पोधे लगाने या फिर स्वामी जी द्वारा चल रही झांसी की रानी लक्ष्मी बाई सेवा समिति महिला अनाथ आश्रम संगरिया की असहाय बहन बेटियों को सहयोग करने के लिए कहा। इस मौके पर डाक्टर भुपेंन्द्र सिंह, सरदार हरमेल सिंह, राजप्रीत सिद्धू, रजवंत भुल्लर, सोनूं आदी शामिल रहे ।