मनीवाली में साफ पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, राहत कैंप बना पुलिस छावनी

भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया राहत कैंप को आफत के कैंप

____________

पुलिस ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे राहत कैंप में जाने से रोका, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

____________

राहत योजनाओं के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है कांग्रेस सरकार :- आत्माराम तरड़

____________

श्रीगंगानगर 15 मई 2023

 

सादुलशहर विधानसभा के मनीवाली गांव में आज ग्रामीणों ने साफ पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई तो प्रशासनिक अमले ने राहत कैंप को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा की राजस्थान की कांग्रेस सरकार राहत कैंप के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है। अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार द्वारा जनता को भ्रमित करने के लिए ‘महंगाई राहत शिविर’ के नाम पर ‘आफ़त शिविर” लगाए जा रहे हैं ।श्री तरड़ ने कहा कि आम ग्रामीण इसी भूलभुलैया में भारी विज्ञापन देखकर शिविरों में आते हैं कि वहां जाते ही सारी समस्याएं हल हो जाएगी लेकिन जिस तरह साढे 4 वर्ष में इन्होंने झूठी घोषणाएं की है उसी का पर्याय यह आफत कैंप बने हुए है। इस भीषण गर्मी के 42 डिग्री से ऊपर के तापमान में गांव-गांव में सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं ।आज पीने के पानी के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में हाहाकार मचा है । उन्होंने आरोप लगाया कि आज गांव मनीवाली में भी इस आफत शिविर में ग्राम वासियों ने वाटरवर्क्स की दयनीय स्थिति में सुधार व अन्य मांगों के लिए आवाज उठाई तो आफत शिविर के आसपास पुलिस छावनी जैसा माहौल बना दिया गया जबकि आम ग्रामवासी वहां अपने हक और प्राथमिक मूलभूत आवश्यकता पीने के पानी की ही बात कर रहा था । काफ़ी जद्दोजहद के बाद भारी पुलिस जाब्ते में उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में कुछ बातों का एक कागज पर आश्वासन लिख कर दिया गया। श्री तरड़ ने कहा कि जो कार्य राज्य सरकार के शासन सचिवालय स्तर पर होने वाला है उसमें कनिष्ठ अधिकारी तो बस अपना पीछा छुड़ाने के लिए खानापूर्ति पूरी कर रहे हैं।

गहलोत सरकार की कथनी और करनी लोगों ने देखी है और देख रहे हैं!” उन्होंने कहा कि इसका जवाब राजस्थान की जनता 6 माह बाद विधानसभा चुनाव में देगी,जब यही पुलिस प्रशासन इस कांग्रेस सरकार को विदा होते हुए देखेगा । उन्होंने कहा कि जनता में बड़ी ताकत होती है,जो शिखर पर ले जाती है और वही समय आने पर धूल भी चटा देती है । यहां की जनता-जनार्दन को तानाशाही से नहीं डराया जा सकता, निरंकुश राजाओं के राज में भी संघर्ष हुए थे,आगे भी जनता करती रहेगी।श्री तरड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आमजन के हक- हुकूक के लिए लड़ती रही है और लडती रहेगी ।

श्रीचंद चौधरी

जिला मीडिया प्रभारी

भाजपा श्रीगंगानगर

मो :- 7665785893

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]