परिवार भाव का बोध करवाती सेवा भारती
संगरिया (सुखप्रीत कौर ) झुग्गी बस्ती वार्ड न 1 में प्रतिपल जीवन के लिए संघर्ष कर रहे मजहबी बंधु भाई गुरजीत सिंह के कन्या के जन्म होने पर कुछ ही दिन पूर्व घी एवम अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की , जन्म के सवा माह बाद बेटी का नामकरण संस्कार सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने अपने जिम्मे लिया , सेवा भारती के तहसील अध्यक्ष सतीश नागपाल ने बताया की सेवा भारती संगरिया नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक, एवम आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सेवा कार्य करती है , नगर में बाल संस्कार केंद्र,सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, मेंहदी प्रशिक्षण केंद्र संचालित है । सामाजिक क्षेत्र में कन्या विवाह , भात भरने , यज्ञ हवन एवम अन्य समाज को धर्म ध्वजा की नींव मजबूत करने वाले कार्य करती है । इसी क्रम में सेवा भारती द्वारा भाई गुरजीत के बेटी के जन्म के सवा माह बाद यज्ञ हवन के कार्यक्रम के साथ साथ वैदिक हिंदू पद्धति से बेटी का नामकरण संस्कार भी किया गया , इस शुभ अवसर पर नगर सामाजिक आयाम प्रमुख अमित गोस्वामी, जस्सी सिंह, सतपाल गर्ग, पंडित भूषण शर्मा, एवम बस्ती के बंधु भी उपस्थित रहे , बस्तीवासियो ने भी समाज के कार्यकर्ताओं के इस अनुपम सहयोग को सराहा ।