सेवा भारती संगरिया की अनोखी पहल : सतीश नागपाल

संगरिया। (सुखप्रीत कौर ) सेवा भारती समिति संगरिया द्वारा स्वावलंबन एवम सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक शानदार अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया , कार्यकर्ताओं की बैठक में नवीन कार्य शुरू करने की चर्चा के सार में यह तय हुआ कि बस्ती के एक बंधु को मोची का काम सिखाकर उसे पूरा सेटअप बनाकर स्वावलंबन की दिशा में मजबूत करने के लिए भेंट करेंगे , बस्ती में से उपयुक्त व्यक्ति की तलाश कर, उसे प्रशिक्षित कर पूरा सेटअप खरीद कर भेंट किया गया इस अवसर पर नगर संयोजक सतीश नागपाल , वकील कड़वा, सतपाल गर्ग,महावीर, प्रिंस सोनी,अमित गोस्वामी, जस्सी सिंह, विनोद बिश्नोई, आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे , सेटअप बनाकर भेंट करने तक जितनी भी राशि खर्च हुई उसका सहयोग देवस्वरूप सज्जन रवि सिंगला (HDFC Bank) ने किया , सेवा भारती परिवार के कार्यकर्ताओं में रवि सिंगला का आभार प्रकट किया , रवि सिंगला ने भी सेवा भारती को धन्यवाद दिया इस प्रकार के सेवा कार्यों में प्रेरित करने के लिए, प्रकल्प चलाने वाले बंधु ने भी सभी स्नेही स्वजनों को उनका सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया ।

http://www.sirafsachtv.com/archives/5892

 

वीडियो न्यूज देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]