छोहली ग्राम मे श्री बाबा रामदेव जी मंदिर कलश, मूर्ति, प्राण – प्रतिष्ठा स्थापना महोत्सव आयोजित – युवा अध्यक्ष
अखिल भारतीय रेगर महासभा (पंजि.)भीलवाड़ा के पदाधिकारियो का स्वागत सत्कार किया!
आज ग्राम पंचायत कंकरोलिया घाटी के समीप स्थित ग्राम छोहली मे रेगर समाज के ग्रामवासियों द्वारा श्री बाबा रामदेव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,एवं मंदिर कलश स्थापना महोत्सव आयोजित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लाल महाराज ने की एवं मुख्य अतिथि अखिल भारतीय रेगर महासभा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र देवतवाल एवम मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा एवम कोटड़ी पंचायत समिति उप-प्रधान कैलाश सुथार, सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुलोचना वर्मा (टोंक) ने कार्यक्रम में शिरकत की!
कार्यक्रम में संत महात्माओं एवम अखिल भारतीय रेगर महासभा जिलाकार्यकरिणी पदाधिकारियो , ब्लॉक एवम तहसील अध्यक्षों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर एवम साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया !
जिलाध्यक्ष देवतवाल ने कहा कि रेगर समाज कुरूतियों ,मद्यपान सेवन करने ,अशिक्षा,अन्ध विश्वास, व्यर्थ खर्चो की वजह से सर्वागीण विकास नही हो पा रहा है इसलिए समस्त रेगर समाज से अपील करते हुए कहा कि रेगर समाज अधिक से अधिक शिक्षा पर ध्यान देवे और मृत्युभोज, बालविवाह को बंद करे और बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन संघर्षों के अनुसरण कर आगे बढे!
विधायक खंडेलवाल ने कहा कि रेगर समाज सदैव सामाजिक कार्यों और शिक्षा के स्तर पर लगातार वृद्धि कर रहा है और समाज के हित एवम विकास कार्यों के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपये की घोषणा की और उप-प्रधान पंचायत समिति कोटड़ी ने पांच लाख रुपये की घोषणा की!
भजन संध्या में संगीतकार सुलोचना वर्मा ने भजन कीर्तन मे बिखरे रंग , भजनों की प्रस्तुति पर झूम उठे श्रद्धालु !
कार्यक्रम में पधारे समस्त संत महात्माओं ने रात भर सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी !
कार्यक्रम का सफल आयोजन चौहली ग्राम के समस्त रेगर समाज बंधुओ ने किया !
कार्यक्रम का संचालन पप्पू लाल रेगर ने किया!