राजिविका व आर एम जी बी बैंक ने वित्तीय साक्षरता एंव जागरूकता कैंप का किया आयोजन
संगरिया । नजदीक गांव नुकेरा के आंगनबाड़ी केंद्र पर राजिविका व आर एम जी बी बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता एंव जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजकुमार नुकेरा, आर. एम. जी. बी. शाखा प्रबंधक नरेश कुमार, वित्तीय साक्षरता समन्वयक रामकुमार, राजिविका से रोशनी चौधरी, राजविलेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, कमनदीप कौर शामिल रही। समुहो से आई महिलाओं की आजिविका कैसे बढाई जाऐ इस पर विचार विमर्श किया गया। आयोजन के दौरान समुह नारी शक्ति को विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया।
ज्ञात रहे नुकेरा मे राजिविका का सिखलाई केंद्र पिछले बीस दिनों से चल रहा है जहां बिलकुल मुफ्त रजिस्ट्रेशन कर लगभग तीस महिलाओं को कपड़ा सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है और चाय नाश्ता भी दिया जाता है। जिससे महिलाओं मे काफी उत्साह है। हमारे संवाददाता को राजिविका से रोशनी चौधरी ने बताया कि पूरे गाँव की जरूरतमंद महिलाओं को इस योजना से जोडकर लाभ देने का प्रयास जारी है।