नवनियुक्त महापौर से समाजसेवी आरिफ खान ने की मुलाकात कर मुबारकबाद दी
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
सहारनपुर। शनिवार को नवनियुक्त मेयर डॉक्टर अजय कुमार से समाजसेवी आरिफ खान ने प्रतिधिमंडल के साथ मुलाकात कर मुबारकबाद देते हुए तिरंगे का फ्रेम, पगड़ी व पटका पहनाया। इस दौरान मेयर डॉक्टर अजय कुमार ने खुशी जाहिर की। समाजसेवी ने स्मार्ट सिटी में हो रहे कार्य के बारे में भी बात की। मेयर ने सहारनपुर स्मार्ट सिटी को खूबसूरत बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद मुकेश गकखड,शहीद अशफ़ाक उल्ला खा चौक चोकी सराय के व्यापार मंडल से तनजीम शाह, इकबाल हुसैन, रविकांत चड्डा, हाजी अरशद खान,मनोज जैन, अरशद सलमानी, दीपक रहेजा आदि लोग उपस्थित रहे।