नवनियुक्त महापौर से समाजसेवी आरिफ खान ने की मुलाकात कर मुबारकबाद दी

उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट

सहारनपुर। शनिवार को नवनियुक्त मेयर डॉक्टर अजय कुमार से समाजसेवी आरिफ खान ने प्रतिधिमंडल के साथ मुलाकात कर मुबारकबाद देते हुए तिरंगे का फ्रेम, पगड़ी व पटका पहनाया। इस दौरान मेयर डॉक्टर अजय कुमार ने खुशी जाहिर की। समाजसेवी ने स्मार्ट सिटी में हो रहे कार्य के बारे में भी बात की। मेयर ने सहारनपुर स्मार्ट सिटी को खूबसूरत बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद मुकेश गकखड,शहीद अशफ़ाक उल्ला खा चौक चोकी सराय के व्यापार मंडल से तनजीम शाह, इकबाल हुसैन, रविकांत चड्डा, हाजी अरशद खान,मनोज जैन, अरशद सलमानी, दीपक रहेजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

hi Hindi
X
error: Content is protected !!
सिर्फ सच टीवी भारत को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 8764696848,इमेल [email protected]