सहारनपुर थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र चौकी चुनेहटी फाटक के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उत्तर प्रदेश सहारनपुर से रवि प्रकाश की खास रिपोर्ट
मर्तक व्यक्ति का नाम रोहित जोकि अम्बेटा चांद बड़गाव का रहने वाला था सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनेटी गाड़ा के समीप पाईवुड स्कूल में ठेकेदार के पास मर्तक व्यक्ति काम करता था गंभीर अवस्था मे काम करने वाले मजदूर व ठेकेदार व्यक्ति को कार में मेडिग्राम हॉस्पिटल मेंं भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर व्यक्ति को देखने के बाद उसको मर्तक घोषित कर दिया। यह बात सुनकर ठेकेदार व उसके साथी कार व मृतक व्यक्ति को छोड़कर फरार हो गए फरार ठेकेदार की गाड़ी नंबर UP11 CH2059 घटना की सूचना मिलते चौकी चुनैटी फाटक प्रभारी व थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुचना मिलते ही मृतक व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हगामा करते रोड जाम करने की कोशिश की लेकिन थाना प्रभारी के आश्वासन देने पर और जांच उपरांत कार्यवाही की बात की जिस से मर्तक पक्ष के लोग शान्त हुए पुलिस जांच में जुटी