Cyclone Biparjoy: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर रेलवे अलर्ट, आज से 95 ट्रेनें रहेंगी बंद; मुंबई में 5 लोग बहे, एक को बचाया, 4 लापता
ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका, भारी बारिश के आसार… अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत में तबाही मचाने आ रहा है। चक्रवात बिपरजॉय के गुरुवार तक गंभीर रूप लेने और गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को दोपहर के समय काफी भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र तथा कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों से गुजरने की संभावना है।
गुजरात में आज 56 ट्रेन की गई रद्द
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण सोमवार को गुजरात में 67 ट्रेनें रद्द की गई। मंगलवार, 13 जून से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है। इसके अलावा गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
मुंबई में 5 लोग बहे, एक को बचाया गया
दूसरी ओर मुंबई में सोमवार को समुद्र में 5 लोग बह गए। यह हादसा मुंबई के जुहू बीच पर हुआ। बताया जाता है कि यहां समुद्र में नहाने के लिए 5 लोग उतरे थे। लेकिन बिपरजॉय तूफान के कारण उठ रही तेज लहरों में सभी अचानक डूबने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति मच गई। आनन-फानन में एक को बचाया गया। चार अब भी लापता है। उनकी तलाश जारी है।